अपने बॉलीवुड करियर में सलमान खान (Salman Khan) ने कई बड़ी हिट्स दी है, लेकिन साल 2015 में रिलीज हुई उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान को उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉकस ऑफिस पर जमकर कमाई थी, सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सलमान की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
बजरंगी भाई जान की स्टोरी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी, जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की भी चर्चा होने लगी थी। फिल्म को रिलीज हुए 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसके सीक्लव को लेकर कोई ख़बर नहीं आई थी, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट में बजरंगी भाईजान के सीक्वल की स्क्रिप्ट कम्प्लीट होने की ख़बर है।
फिल्म से जुड़ी ख़बरों में बताया जा रहा है कि बजरंगी भाईजान-2 की स्क्रिप्ट कम्प्लीट हो गई है। अब सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) को सुनाई जानी बाकी है, उसके बाद ही आगे की तैयारियां शुरू होगी। सलमान की इस सबसे सफल फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था, वहीं फिल्म की कहानी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। विजयेंद्र प्रसाद साउथ के जाने-माने राइटर हैं। इसके अलावा वह एसएस राजामौली के पिता भी हैं। बजरंगी भाईजान की कहानी भी विजयेंद्र ने ही लिखी थी। इसके अलावा वह बाहुबली जैसी सफल फिल्म का भी निर्माण कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- रिलीज से पहले ही Allu Arjun की पुष्पा-2 ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई!
हाल ही में तेलुगू फिल्म प्रोडयूसर केके राधामोहन ने बजरंगी भाईजान-2 से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की थी। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान के प्रोडयूसर केके राधामोहन है। हैदराबाद में फिल्म के एक इवेंट के दौरान राधामोहन ने बजरंगी भाईजान-2 को लेकर जानकारी दी। इस जानकारी में उन्होंने बताया कि विजयेंद्र प्रसाद बजरंगी भाईजान-2 की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। अब सिर्फ उसे सलमान खान को सुनाया जाना बाकी है।