नई दिल्ली: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने पहले सीजन से ही चर्चा में रहा है। भले ही बिग बॉस को लेकर कई विवाद भी हुए हो लेकिन आज भी ये रियलिटी शो लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस बार कलर्स टीवी पर बिग बॉस का सीजन 17 लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। कंटेस्टेंट के बीच बढ़ती नजदीकी और नोक झोंक बिग बॉस के फैंस को खूब पसंद आ रही है। सीजन 17 में इस बार टीवी सीरीयल्स के पॉपुलर सेलेब्स के अलावा मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी शामिल किया गया है। आप तो जानते हैं की सलमान खान (Salman khan) कई सालों से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। जब कोई कंटेस्टेंट इस शो में अपनी मर्यादा को लांघने लगता है या फिर शो से अपने आप को ऊपर समझता है तो सलमान उसे अपने स्टाइल से समझाते हुए नज़र आते हैं।
बिग बॉस के कुछ सीजन में आपने ऐसे कंटेस्टेंट भी देखे होंगे जिन्होंने सलमान खान से ही पंगा ले लिया था। इस शो में सलमान से नोक झोंक करने के बाद उन कंटेस्टेंट को शायद ही फिर इस मंच पर देखा गया। इस बार भी सीजन 17 में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में सलमान खान की बात पर सवाल उठाने वालों की लिस् में अब यूके राइडर 07 यानी कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल का नाम भी शामिल हो गया है। बिग बॉस के सीजन 17 की शुरुआत से ही अनुराग बिग बॉस से खफा नज़र आ रहे हैं। अनुराग डोभाल ने पहले वीकेंड के वार में शो के मेकर्स पर टीवी एक्टर को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप के बाद सलमान खान और बिग बॉस ने उन्हें रियलिटी चेक कराया था, जिसमें वह घर में बिल्कुल भी एक्टिव नज़र नहीं आए थे।
इस रियलिटी चेक में सबूत के तौर पर उन्हें बिग बॉस ने कुछ फोटो भी दिखाई थे, जिनमें वह दिन में भी सोते हुए नज़र आए थे। कई बार बिग बॉस के घर में अनुराग को ओवर कॉन्फिडेंट भी होते हुए देखा गया है। हाल ही के एपिसोड में घर में हिंसा करने की वजह से सजा के तौर पर बिग बॉस ने अनुराग को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था, जिसके बाद अनुराग फिर से बिग बॉस के सामने शिकायत करते हुए नज़र आए थे।
बिग बॉस के बाद अब अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर निशाना साधा है। अनुराग ने सलमान को नसीहत देते हुए बिग बॉस से कहा, कि वो चाहते हैं कि वीकेंड के वार में सलमान उनकी ब्रो सेना पर बात न करें। ब्रो सेना अनुराग डोभाल के फैन क्लब का नाम है। ब्रो सेना का नाम शो में आने पर अनुराग ने बिग बॉस से कहा, कि वो बिग बॉस में ब्रो सेना की वजह से नहीं आए हैं और वो नहीं चाहते हैं कि उनको लेकर सलमान कोई मजाक उड़ाए।
ये भी पढ़ें :- फिल्मों के बाद अब राजनीति में हाथ आजमाएंगी माधुरी दीक्षित!
आपको बता दें, इस वीकेंड पर सलमान खान का नाम लेकर लाइमलाइट लेने की कोशिश करने वाले अनुराग डोभाल के इरादों को सलमान इस वीकेंड पर पर्दाफाश करते हुए नज़र आने वाले हैं। अब देखना ये होगा क्या सलमान खान की नसीहत देने के बाद अनुराग बिग बॉस के होस्ट से माफी मांगेगे या नहीं। या फिर कोई नया इल्जाम बिग बॉस और शो के होस्ट पर लगाएंगे। ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा।