नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस में इन दिनों माहौल काफी गर्माया हुआ है। ये तो आप जानते हैं कि बिग बॉस अपने पहले सीजन से ही विवादों में रहा है। कई कंटेस्टेंट को इस शो में अपना आपा खोते हुए देखा गया है। इस बार भी सीजन 17 में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
बिग बॉस के सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घर के कंटेस्टें सनी आर्या जिन्हें तहलका के नाम से भी जाना जाता है। बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ते हुए दिखाई दिए। जी हां घर के दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करने के चलते सनी तहलका ख़बरों में आ गए हैं। अब इस शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। ख़बर है कि बिग के घर में सबसे बड़े नियम का उलंघन करने के चलते बिग बॉस ने इस पर कड़ा एक्शन लिया है।
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार और सनी तहलका के बीच गहमागहमी देखने को मिली जैसे पहले भी इस सीजन में देखा जा चुका है लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ जाएगी ये कौन जानता था। एक विवाद से शुरु हुई बहस अचानक हाथापाई तक जा पहुंची। सनी तहलका ने गुस्से में आकर सीधा अभिषेक कुमार का गला पकड़ लिया। इतना ही नहीं जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उस दौरान सनी तहलका अभिषेक के गालों पर हल्के हाथ से थप्पड़ मारते हुए भी दिखाई दिए। इसके अलावा सनी को कई बार बहस के दौरान अभिषेक को धक्का मारते हुए भी देखा गया।
बिग बॉस की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सनी तहलका को अभिषेक कुमार पर हाथ उठाने के चलते बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है। यानी उनकी इस बड़ी गलती के कारण बिग से उनका सफर अब हमेशा के लिए खत्म हो गया है। हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें :- Animal बन सकती है Ranbir Kapoor के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रिलीज से पहले ही बिके 3 लाख से ज्यादा टिकट!
वहीं बात अगर इस हफ्ते के नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों को लेकर करें तो, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, रिंकू धवन, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, खानजादी और अनुराग डोभाल को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया है। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की माने तो सबसे कम वोट रिंकू, अरुण और फिरोजा यानी खानजादी को मिले हैं। बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के सबसे ज्यादा चांस रिंकू धवन के बताए जा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि एविक्शन की गाज घर के किस कंटेस्टेंट पर पड़ती ह।