Bigg Boss-17: इस बार बिग बॉस की विनिंग प्राइस मनी होने वाली है इतनी ज्यादा!

कलर्स टीवी के मोस्ट पॅापुलर शो बिग-बॉस (Bigg Boss) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग-बॉस-17 के लवर्स के लिए बेहद ही खास ख़बर आई है।

Bigg Boss

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के मोस्ट पॅापुलर शो बिग-बॉस (Bigg Boss) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग-बॉस-17 के लवर्स के लिए बेहद ही खास ख़बर आई है। आपको बता दें, कि इस बार बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले का सेलिब्रेसन 1-2 घंटे नहीं बल्कि पूरे 6 घंटे चलने वाला है। जी हां सही सुना आपने इस बार शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक ग्रैंड फिनाले चलेगा।

टॉप 5 कंटेस्टेंट

बिग-बॉस 17 (Bigg Boss) का जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे लोगों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ती जा रही है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में  अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्ठी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और  मुन्नवर फारुकी हैं। इस शो का हर चाहने वाला अपने-अपने फेवरेट को वोट कर रहा है। अब देखना ये है इन पांचों में से में कौन ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाता है।

आपको बता दें, कि इस वीक कंटेस्टेंट को जो रैंकिग मिली है उसके मुताबिक, मुन्नवर फारुकी पहले अंकिता लोखंडे दूसरे अभिषेक कुमार तीसरे मन्नारा चोपड़ा चौथे और अरुण महाशेट्ठी को 5वां स्थान मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग-बॅास 17 (Bigg Boss) के विनर को 30 से 40 लाख तक का अमाउंट मिल सकता है! लेकिन  ये प्राइज मनी मेकर्स ने अभी रिवील नहीं की है। ये जब ही कन्फर्म होगा जब विनर के हाथ में चेक आएगा।

ये भी पढ़ें :- 13 सालों तक प्यार में रहने के बाद इश्क़बाज़ अदाकारा Surbhi Chandna इस श्ख्स से करने जा रही हैं शादी!

अपने-अपने फेवरेट को लेकर सभी भरकर वोट कर रहे हैं लेकिन इनमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को टॉप 3 में देखा जा रहा है। ये तो आप जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) का गेम पलटने के लिए ही जाना जाता है क्या पता ये आंकड़े फिर से बदल जाए। खैर अभी विनर को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Exit mobile version