Biggest Hookah Viral : कभी नहीं देखा होगा 15 चिलम वाला ‘बाहुबली हुक्का’ , हुक्का बनाने वाला बोला – अगर कोई इस हुक्के…

Biggest Hookah Viral

Biggest Hookah Viral

Biggest Hookah Viral : सोशल मीडिया पर बहुत कुछ है जो मिनटों में वायरल बन जाता है. इनमें कई चीजें ऐसी हैं जिनको देखकर लोग कभी दंग (Biggest Hookah) रह जाते हैं तो कभी हंस – हंसकर लौट – पोट हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा दिखाने जा रहे हैं, जिसको देख आप हक्के बक्के रह जाएंगे, और आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वह चीज है दुनिया का सबसे बड़ा हुक्का.

जी हां! जानकर चौंक गए ना आप… यह कोई मजाक नहीं है, सोशल मीडिया ( Biggest Hookah )  पर इन दिनों इसका कापी जोरो – शोरों से चर्चा हो रही है. इसको देख हर कोई हैरान है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. बता दें कि दुनिया के इस सबसे बड़े हुक्के में 1 नहीं दो नहीं बल्कि 15 चिलम हैं. हुक्का बनाने वाले शख्स ने दावा किया है कि अगर हरियाणा में ही क्या अगर पूरे देश में भी इससे बड़ी हुक्का (Biggest Hookah) मिलता है तो उसे 1 लाख रुपये नगद का इनाम मिलेगा. शख्स ने बताया है कि इससे पहले वह 11 चिलम का हुक्का बना चुका है. लेकिन 15 चिलम के इस हुक्के को बनाकर इसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सोशल मीडिया पर ‘छोटा दलाल’ नामक एक इंस्टाग्राम यूजर (Biggest Hookah) ने वीडियो को शेयर किया है. जिसको अब तक 2 करोड़ से भी अधिक लोगों ने देख लिया है. वहीं 10 लाख सो भी ज्यादा ने इसको लाइक किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने 15 अलग – अलग जगहों पर इस चिलम को बड़े ही अच्छे तरीके से जोड़ा है और खूबसूरत नक्काशी भी की है. जिसके ऊपर ‘बल्लू प्रधान’नाम लिखा है.

यूजर्स ने कर डाले ऐसे कॉमेंट्स

जैसे ही लोगों ने वीडियो देखा लोग तरह – तरह के कॉमेंट्स करने लगे, जिसमें एक ने लिखा – इस हुक्के (Biggest Hookah) को पीने वाला दिनभर खांसता ही रहेगा. वहीं दूसरे ने लिखा – मेरे गांव में कुछ दिनों में शादी है, क्या कुछ समय के लिए हुक्का उधार मिलेगा. तो वहीं कुछ लोगों ने हुक्का खरीदने की भी बात कह डाली.

ये भी पढ़ें : Viral News : यात्रीगण कृपा ध्यान दें, बस में खिड़की वाली सीट पर बैठने से पहले जो जाएं सावधान! वरना आपके साथ भी हो सकता है ये

Exit mobile version