Bihar Ka Burj Khalifa : हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी कमाई से अपने सपनों का एक घर ले, जिसमें हर तरह की सुविधा हो, रहने के लिए काफी जगह हो, जिसमें वह परिवार के साथ रहे. आपने अब तक को ऐसे कई कमाल (Bihar Ka Burj Khalifa) के डिजाइन वाले घर देखे होंगे. जिसको देखकर सोचते होंगे कि काश! मेरा भी ऐसा मकान होता.
घर को देख हैरान हुए लोग
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि वह अपने सपनों का घर बनाने के लिए किसी बड़ी जगह की इच्छा नहीं रखते और अपने छोटे से मकान को अपनी मेहनत से बनाकर रहते हैं. वहीं बड़ती मंहगाई के कारण लोग कम ही जगह खरीद पाते हैं और उसी में अपने सपनों का घर तैयार करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक घर ऐसा है जिसके बारे में काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं.
तेजी से वायरल हो रहे इस घर को लोगों ने ‘बुर्ज खलीफा’ (Bihar Ka Burj Khalifa) का नाम दिया है. यह घर महज 6 फीट में ही तैयार किया गया है जो बिहार में स्थित है. जी हां! अगर आपको यह 6 फीट में बने बुर्ज खलिफा को देखना है तो आपको बिहार के मुजफ्फरपुर में जाना होगा.
6 फीट में बना दिया कमाल का मकान
सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी और खींचता ये घर लोगों की काफी हैरान कर रहा है. ऐसे में वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें घर का मालिक इस घर का टूर करा रहा है. घर (Bihar Ka Burj Khalifa) में रहने की सभी सुविधा मौजूद है, जैसे किचन, सोने के लिए विस्तर, पानी की टंकी, बाथरूम आदि. वीडियो में एक शख्स घर की चौड़ाई को मापने कि लिए अपने दोनों हाथों को फैलाता भी नजर आ रहा है. जिससे हम और आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने से यह घर कितना बड़ा है. घर को बड़े ही शानदार तरीके से बनाया है. जिसमें कोई भी आराम से रह सकता है. बता दें कि वीडियो को candymanvlog नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है.