लखनऊ। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने यूपी और बिहार में खाली हुए 7 सीटों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. अब विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन होना है. इससे पहले यूपी में सपा ने अपने उम्मदीवार मैदान में उतरे थे. अब एमएलसी चुनाव में सीधे तौर पर सपा और भाजपा में टक्कर होने वाली है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा से पहले एमएलसी चुनाव में सपा की अग्निपरीक्षा, पार्टी प्रमुख को सता रहा ये डर
बीजेपी ने की 7 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
यूपी में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई देखने को मिलने वाली है. यहां पर सपा ने पहले ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी. अब इसके बाद बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. विधान परिषद भेजने के लिए बीजेपी ने 7 धुरंधरों को मैदान में उतारा है.
लोकसभा से पहले एमएलसी चुनाव सेमीफाइन
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों एमएलसी चुनाव में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. यूपी एमएलसी को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. बीजेपी की तरफ से मैदान में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी प्रत्याशी बनाया गया है. विजय बहादुर पाठक भी मैदान में है. अशोक कटारिया और मोहित बेनीवाल को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह भी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
यह भी देखे- Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | Breaking