Madhya Pradesh: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

कैलाश विजयवर्गीय PHOTO

भोपाल। मध्य प्रदेश के भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंपा है. दरअसल हाल ही में इनको मध्य प्रदेश के कैबिनेट विस्तार में कैबिनेट मंत्री का पोस्ट दिया गया था. इसलिए पार्टी के एक पद के सिद्धांत के अनुरूप ये फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो

राज्य को मिला 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार एवं 4 राज्य मंत्री

मध्य प्रदेश के कैबिनेट विस्तार के लिए कई दिनों तक विचार-विमर्श चला. इसके बाद राजभवन में मंत्रिमंडल शपथ समारोह का आयोजन हुआ है. इसमें भाग लेने के लिए कई दिग्गज नेता शपथ समारोह में भाग लिए. मनोज यादव कैबिनेट विस्तार 25 दिसबंर यानी सोमवार को हुआ. राज्य को आज 18 नए कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 राज्य मंत्री मिले थे.

कैबिनेट मंत्री

प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार

राज्यमंत्री

राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल

Exit mobile version