अयोध्या। यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. इसको लेकर पूरे देश में राजनीतिक सियासत भी तेज है. अभी तक कार्यक्रम को को लेकर ये खबर सामने आ रही थी कि वरिष्ठ बीजेपी नेता और 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े दो चेहरे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लाल कृष्ण आडवाणी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- J&K: ‘राम मंदिर पर हो रहे राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता’- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ने ये बताया
बता दें कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. दरअसल इससे पहले आडवाणी को बढ़ते उम्र का हवाला देकर उनको इस कार्यक्रम में शामिल होने में संदेह था. लेकिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार हिंदू ने इसपर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि, लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे, भले ही वो कुछ समय के लिए कार्यक्रम में मौजूद हों.
बुजुर्गों के आराम के लिए हो रहा अलग इंतजाम
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि वो वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर उनको निमंत्रण देने गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि आडवाणी जी के दिमाग में अयोध्या नहीं आने का कोई मुद्दा ही नहीं था. विहिप अध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग लोगों के लिए कार्यक्रम में आराम के लिए अलग इंतजाम किया जा रहा है. हालांकि अभी दूसरे दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को लेकर कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है.
यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir