नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो चुकी है. 22 जनवरी को यहां पर मुख्य यजमान पीएम मोदी के उपस्थिति में पूजा अर्चना की जाएगी. इसी बीच खबर सामने आई है कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi: आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी
झंडेवाला मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि 500 साल के संघर्ष के बाद हम सभी को भगवान राम मंदिर का भव्य निर्माण देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. जल्द ही मैं परिवार के साथ अयोध्या प्रभु के दर्शन करने जाउंगा. वहीं 22 जनवरी के दिन मैं राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में झंडेवाला मंदिर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा पूजा का साक्षी बनूंगा.
अयोध्या में पीएम का कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी सर्वप्रथम 22 जनवरी के दिन सुबह 10.25 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पर उतरेंगे और 10.55 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि पर पहुंचेंगे. इसके बाद सभी तैयारियों के साथ दोपहर 12.05 मिनट पर श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का पूजा होगा. दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम दोपहर 2.00 बजे कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे.
करीब 8000 मेहमान होंगे शामिल
गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री मोदी हैं. इस दिन अयोध्या में देश विदेश से कई बड़े मेहमान आएंगे. कहा जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में करीब 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं. इस भव्य समारोह में देश के बड़े-बड़े संत, राजनेता, अभिनेता और क्रिकेट और अन्य खेलों से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. इतने बड़े आयोजन के मद्देनजर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया गया है.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |