रायपुर। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी ने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अपनी अंतिम सूची में 4 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसी के साथ सूबे में सत्ताधारी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी के पूरी स्थिति साफ हो गई है. कई राजनीतिक विशेषज्ञ राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मान रहे हैं.
इन 4 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार
बता दें कि भाजपा ने राज्य में अंतिम 4 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें अंबिकापुर सीट से श्री राजेश अग्रवाल, बेलतरा सीट से श्री सुशांत शुक्ला, कसडोल सीट से श्री धनीराम धीवर और बेमेतरा सीट से श्री दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह बीजेपी ने राज्य में अपने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/CAbDEnu55k
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 25, 2023
कांग्रेस और बीजेपी के सभी प्रत्याशी घोषित
21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीजेपी ने 17 अगस्त को जारी किया था. 9 अक्टूबर को पार्टी ने 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. 15 अक्टूबर को दो सीटों पर ऐलान और 25 अक्टूबर को उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की गई है. वहीं कांग्रेस ने भी सभी 90 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सत्ताधारी सरकार ने तीन बार में सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर नतीजे
गौरतलब है कि देश के लिए साल 2023 एक चुनावी साल है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर में भारत के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं, वहीं इनका असर अगले साल यानी 2024 लोकसभा चुनाव पर देखने को मिलेगा. चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया के दूसरे चरण यानी 17 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं इसके नतीजे 3 दिसंबर को सभी पांच राज्यों के नतीजों के साथ आएंगे.