Bollywood News : ‘सन ऑफ सरदार 2’ से कटा संजय दत्त का पत्ता, एक्टर ने बयां की आउट होने की वजह…

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सनऑफ सरदार का दूसरा पार्ट यानी सनऑफ सरदार 2 भी जल्द ही आने वाला है लेकिन निराशा की बाद ये है कि इस बार फिल्म में संजय दत्त नज़र नहीं आएंगे।

Bollywood News : साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार में पॉपुलर एक्टर अजय देवगन और संजय दत्त ने काफी बेहतरीन काम किया था। और फिल्म के अंदर दोनों की कमाल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। उस वक्त फिल्म ने भरपूर कमी की थी जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला था।

ऐसा माना जा रहा है कि (Bollywood News) इस बार भी फिल्म अपने चमकिले अंदाज़ में क बार फिर से लौट चुकी है लेकिन इस बार फैंस के लिए एक बूरी खबर हौर वो है ये कि इस बार ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त नज़र नहीं आने वाले हैं। जब से सन ऑफ सरदार के सीक्विल की घोषणा हुई है तभी से फैंस काफी एक्साइटिड नज़र आ रहे हैं लेकिन वहीं इस फिल्म में संजय दत्त के न होने की खबर ने उनको निराश कर दिय़ा है। इसके सात ही ये साफ कर दिय गया है कि संजय दत्त की जगह इस बार फिल्म में कौन विलेन का किरदार निभाने वाला है।

संजय दत्त कि जगह रवि किशन होंगे विलेन 

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन ने जस्सी रंधावा का किरदार निभाया था जबकि संजय दत्त ने बिल्लू की भूमिका अदा की थी। हालांकि, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन और संजय दत्त को एक साथ नहीं देखा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें यूके का वीजा नहीं मिला है। ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की जगह अब अभिनेता रवि किशन को लिया गया है। संजय दत्त को वीजा न मिलने का कारण 1993 के मुंबई धमाकों के बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट उल्लंघन का मामला है, जिसमें उन्हें 5 साल की सजा हुई थी। संजय दत्त ने 2016 में अपनी सजा पूरी की, लेकिन यूके का वीजा पाने के लिए उनकी कई बार की गई एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : DNA टेस्ट की मांग पर अड़े अखिलेश को मिल सियासत की चुनौती

 

Exit mobile version