Bonfire in Train : कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए शख्स चलती ट्रेन में जलाने लगा अलाव, लोग करने लगे कार्रवाई की मांग

Bonfire in Train

Bonfire in Train

Bonfire in Train : पूरे देशभर में शीतलहर छाई हुई है. जिसके चलते लोग घर से निकलने से भी कतराते हैं. वहीं जिनको मजबूरन किसी न किसी कारण से सफर करना पड़ रहा है वह खुद को गर्म रखने के लिए कही भी आग जला लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ( Bonfire in Train ) सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है. जिसमें एक शख्स ने चलती ट्रेन में ठंड से बचने के लिए अलाव जला लिया.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए एक सफर कर रहे शख्स ( Bonfire in Train) ने अलाव जला लिया. लेकिन इस शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं है कि ऐसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.

जिससे हादसा भी हो सकता है. चलती ट्रेन (Bonfire in Train ) के कंपार्टमेंट के बाहर इस शख्स ने अलाव जला लिया, आग को देख तापने के लिए एक व्यक्ति और आ गया. इस वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया गया लोगों ने जम रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

नहीं पकड़ा गया शख्स

इस वीडियो को @Benarasiyaa नाम के X यूजर ने शेयर किया है. अब तक करीब 11000 लोगों ने इसको देख लिया है, साथ ही कॉमेंट में रेलवे प्रशासन को कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है और न ही उसे पकड़ा गाया है.

ये भी पढ़ें : Dulhan Ka Video : बगल में बैठी बच्ची के गाल पर नई नवेली दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो देख भड़क गए लोग

Exit mobile version