पटना। बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल देर रात घोषित कर दिया। आयोग द्वारा कुल 324 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इन रिक्तियों पर कुल 322 उम्मीदवारों को विभिन्न सेवा में नियुक्ति हेतु सफल घोषित किया गया। पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवार की सूची रोल नंबर और योग्ता सूची स्थान भी जारी कर दी।
BPSC 68वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर
लोक सेवा (BPSC) द्वारा जारी परिणाम के अनुसार इस परीक्षा में पटना की प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है। इस सूची में जहानाबाद के अनुभव को दूसरा और प्रेरणा सिंह को तीसरा स्थान मिल है। प्रियांगी को राजस्व अधिकारी, अनुभव को सब रजिस्ट्रार तो प्रेरणा पुलिस सर्विस के लिए चुनी गई है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में आज से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान,जानिए कब क्या होगा…
रैंक रोल नंबर उम्मीदवार पद का नाम
1 529411 प्रियांगी मेहता राजस्व अधिकारी
2 272450 अनुभव सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
3 395137 प्रेरणा सिंह डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस
4 525541 अंजली जोशी सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
5 212106 सौरव रंजन सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बिहार 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दी है। वो अपना परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।