BPSC TRE 3 Exam Date 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC TRE 3 Exam Date ) के लिए डेट रिलीज कर दी गईं हैं. स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 15 और 16 मार्च, 2024 को किया जाना है. परीक्षा की तारीखों को नोटिफिकेशन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
नोटिस के अनुसार, परीक्षा लिखित (BPSC TRE 3 Exam Date ) होगी जो 15 और 16 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में राज्य के विभिन्न जिलों के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हालांकि अगले दिन यानी 16 मार्च, 2024 को परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग 11- 12 के सभी विषयों तक अनुसूचित जाती एंव जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6- 10 कंप्यूटर साइंस, Music/कला विषयों के लिए परीक्षा की जानकारी प्रकाशित की जाएगी.
16 मार्च को होगी इन विषयों का एग्जाम –
बता दें कि परीक्षा के दूसरे दिन यानी 16 मार्च को हिंदी, बांग्ला, उर्दू, फारसी, अरबी, अंग्रेजी, विज्ञान , गणित, ललित कला, शारीरिक शिक्षा, मौथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान, सहित शिक्षा विभाग वर्ग 9 – 10 ( जो माध्यमिक एवं विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी सबजेक्ट्स के लिए परीक्षा को आयोजन कराया जाएगा.
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?
बिहार TRI 3.0 भर्ती 2024 एग्जाम के लिए बहुत ही जल्दी प्रवेश पत्र (BPSC TRE 3 Exam Date ) जारी कर दिए जाएंगे. जिनको उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि अभी बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है. लेकिन जल्दी ही जानकारी दे दी जाएगी. ऐसे में सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार समय – समय पर पोर्टल को चेक करते रहें.