Shehnaaz Gill के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए गुरू रंधावा ने कही ये बड़ी बात!

कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग के सीजन-13 से फेम पाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सीजन-13 में शहनाज को

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग के सीजन-13 से फेम पाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सीजन-13 में शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी पसंद किया गया था। इस शो को तो शहनाज जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन सिद्धार्थ के साथ उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था। खैर सिद्धार्थ शुक्ला तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन शहनाज गिल अब अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी है।

इन दिनों शहनाज गिल(Shehnaaz Gill)पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. पिछले करीब एक साल से गुरू रंधावा और शहनाज गिल के एक दूसरे को डेट करने की ख़बरें आ रही हैं। दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ फोटोग्राफ्स और वीडियो शेयर करते हुए भी देखा जा चुका है। अपने रिश्ते को लेकर शहनाज और गुरू रंधावा कुछ भी क्लियर-क्लियर बताते हुए नहीं नज़र आए थे, लेकिन अब अपने रिलेशनशिप को लेकर गुरू ने चुप्पी तोड़ी है।

जब गुरू रंधावा से ये सवाल किया गया कि क्या वो वाकई में शहनाज (Shehnaaz Gill) को डेट कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, वो डेटिंग की ख़बरों की वजह से मिल रही अटेंशन को एंजॉय कर रहे हैं और उन्हें अच्छा लग रहा है कि लोग उनके बारे में बात करते हैं। फैंस मेरा नाम दुनियाभर की खूबसूरत लड़कियों के साथ जोड़ रहे हैं। मुझे ये बहुत अच्छा लग रहा है। हर लड़का अटेंशन चाहता है।

ये भी पढ़ें :- Cannes Film Festival 2024 में इस एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

आपको बता दे, सवाल के जवाब में गुरू रंधावा ने शहनाज गिल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने ये माना कि उनके साथ नाम जोड़ना उन्हे अच्छा लगता है। दोनों के रिश्ते को लेकर उस वक्त से चर्चा उठने लगी थी, जब उनका रोमांटिक ट्रैक सनराइज का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था।

Exit mobile version