BRO:रक्षा मंत्री के प्रस्ताव के बाद बीआरओ के दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा बीमा का लाभ, जानिए और क्या लाभ मिलेगा

BRO: After the proposal of Defense Minister, daily wage laborers of BRO will get the benefit of insurance, know what other benefits they will get.

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सीमा सड़क संगठन (BRO) के अंतर्गत काम करने वालों मजदूरों के लिए बीमा योजना प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद अब परियोजना कार्यों के दौरान किसी मजदूर की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 10 लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी। मंत्रालय ने बताया की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO की ओर से अलग अलग बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कार्य करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

CPL मजदूरों को मिलेगी लाभ

बयान में कहा गया कि, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स द्वारा लगाए गए दैनिक वेतन भोगी मजदूरों (CPL) के लिए बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह योजना CPL के परिवार या परिजनों को किसी भी तरह की मृत्यु की स्थिति में बीमा के रूप में 10 लाख रुपये का बीमित मूल्य प्रदान करेगी

ये भी पढ़ें; दिसंबर की रिटेल महंगाई दर चार महीने में सबसे अधिक, जानिए क्यों बढ़ा

मंत्रालय ने बताया कि ”खतरनाक कार्यस्थलों पर तैनात सीपीएल मजदूरों के लिए गंभीर जोखिम, खराब मौसम, दुर्गम इलाके और व्यावसायिक स्वास्थ्य आदि खतरों को ध्यान में रखते हुए और पिछले दिनों काम के दौरान हुई मौतों को ध्यान में रखते हुए, मानवता के आधार पर बीमा कवरेज का प्रावधान मजदूरों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा।” मंत्रालय ने कहा कि यह योजना सीएलपी के परिवारों की आजीविका को सुरक्षित करने में भी  एक लंबा रास्ता तय करेगी।

Exit mobile version