मायावती की अध्यक्षता में बड़ी बैठक, उपचुनावों पर BSP की बनेगी खास रणनीति

BSP supremo Mayawati : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने...

BSP supremo Mayawati : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव तैयारियों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की, मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और दलित, पिछड़ा वर्ग तथा अन्य वंचित समुदायों के हितों की सुरक्षा के लिए सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने आने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी की प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया.

संगठन को मजबूत करने की तैयारी

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में फेरबदल किया है. बता दें, उन्होंने बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ लोगों के बीच जाकर पार्टी नीतियों को प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं.

यूपी की विशाल आबादी के हिसाब से ऊंट के मुंह में जीरा- Mayawati

साथ ही मायावती ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और मंहगाई की घातक समस्या को दूर करने के लिए सरकार के दावों को अगर मान भी लिया जाए तो यह यूपी की विशाल आबादी के हिसाब से ऊंट के मुंह में जीरा जैसा होगा. ऐसे में इनकी स्थिति सुधरने वाली नही है, बल्कि सरकारी नौकरी में भी भारी बैकलाग व्याप्त है.

मायावती ने आगे कहा की करोड़ों गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों को राहत, सुविधा व सुरक्षा की घोर कमी है. हर प्रकार की असुरक्षा, शोषण और उत्पीड़न अधिक अर्थात् अधिकतर मामलों में सरकारी वादे व दावे कोरे व कागजी है.

बुलडोजर राजनीति पर क्या बोलीं Mayawati

साथ ही मायावती ने कहा भाजपा सरकारों में द्वेषपूर्ण व विध्वंसक बुलडोजर राजनीति का सुप्रीम कोर्ट द्वारा देर से ही सही किन्तु उचित संज्ञान लेने से लोगों में थोड़ी राहत है.

एक देश, एक चुनाव

एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत् देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा कल दी गयी मंजूरी पर बीएसपी का स्टैण्ड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी है.

मायावती कहती है, कि यू.पी. सहित पूरे देश में महिला असुरक्षा भी चिन्तित करने वाला बहुत बड़ा मुद्दा है. जिसको लेकर भी जातिवादी द्वेष व साम्प्रदायिक पक्षपात आदि की राजनीति और उसी के हिसाब इस्तेमाल वास्तव में स्थिति को और भी अधिक गंभीर व तनावपूर्ण बना रहा है.

जातीय जनगणना की मांग

बीएसपी, केन्द्र सरकार से देश में राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग करती है. SC/ST व OBC वर्गों को भी देश के शासन-प्रशासन में समुचित व प्रभावी भागीदारी दिलाने को भी जमीनी हकीकत में बदलवाने का पूरा-पूरा प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: Mangesh Yadav Encounter : मंगेश का एनकाउंटर या हत्या ? News1india के साथ देखें Exclusive वीडियो…

Exit mobile version