मंगलवार को मोदी सरकार का 3.O का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया गया। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस बजट को अनाउंस करते हुए उन सभी छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर सुनाई, जो इंटर्नशिप करने के दौरान अपनी जेब से ही पैसे खर्च कर रहे हैं।
3.O के इस पहले बजट (Budget 2024) में 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप देने का ऐलान किया गया है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किन छात्रों को इसमें मौका मिलेगा, सेलेक्शन कैसे होगा और किस तरह से किन-किन लोगों को पैसे मिलेंगे, तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब आपको बता ही देते हैं।
सरकार की ओर से इस प्लान के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में उन छात्रों को मौका मिलेगा, जिन्होंने फुल टाइम कोर्स किया हो और उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो। इसके साथ ही हर कंपनी की प्रोफाइल के हिसाब से इंटर्नशिप की योग्यता तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- क्या कभी सोचा है Olympic में मेडल जीतने के बाद एथलीट उन्हें दांतों से क्यों काटते हैं?
सरकार की इस मुहिम का फायदा उन छात्रों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने आईआईटी, आईआईएम और आईआईएसईआर से पढ़ाई की है। इसके अलावा जिन छात्रों के पास सीए या सीएमए जैसी डिग्री है। वहीं अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है या इनकम टैक्स के दायरे में आता है तो इंटर्नशिप योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।