बुराड़ी लूटकांड: बुजुर्ग से 3.5 लाख रुपये की लूट तीन आरोपी गिरफ्तार- दो फरार

बैंक से 3.5 लाख रुपये निकालकर बाहर निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति को दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने निशाना बना लिया। बुजुर्ग जैसे ही बैंक से बाहर आए, पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। घटना के बाद बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बैंक के बाहर बुजुर्ग से 3.5 लाख की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तारबुजुर्ग से दिनदहाड़े 3.5 लाख की लूट

बुराड़ी स्थित बैंक स्वरूप नगर क्षेत्र में एक बड़ा लूटकांड सामने आया, जहाँ बैंक से 3.5 लाख रुपये निकालकर बाहर निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति को दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने निशाना बना लिया। बुजुर्ग जैसे ही बैंक से बाहर आए, पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। घटना के बाद बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

CCTV फुटेज से मिली अहम सुराग

पुलिस ने बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीन संदिग्ध स्कूटी और बाइक पर लगातार बुजुर्ग का पीछा करते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कई जगह दबिश दी और तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

तीन गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लूट की बात कबूल कर ली है। उनके पास से काफी रकम भी बरामद की गई है, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 58 हजार रुपये बरामद किए हैं। हालांकि, गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बैंक के बाहर पहले से ही रेकी की थी। जैसे ही उन्होंने देखा कि बुजुर्ग बड़ी रकम लेकर निकले हैं, वे उनके पीछे चल पड़े और सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया।

जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 27 नवंबर को स्वरूप नगर थाना पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालने के बाद घर जा रहे थे। बवाना-नरेला रोड के पास एक सुनसान जगह पर पीछे से दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने उन्हें रोका और पैसे लूटकर भाग गए।

Exit mobile version