Latest IPO News : मार्केट में यह कंपनी जल्द लेकर आएगी IPO, इतने करोड़ का हो सकता है Issue Size

Business news

Business News : ‘वारबर्ग पिंकस बैक्ड भारतीय टेक्नोलॉजी’ कंपनी परफियोस सॉफ्टवेयर (Latest IPO News) सॉल्यूशंस प्राइवेट IPO लॉन्च कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में यह लगभग 500 मिलियन डॉलर जुटा सकती है.

इतनी हो सकती है कंपनी की वैल्यू

जानकारी के मुताबिक, इस IPO से बेंगलुरु (Latest IPO News) में कंपनी की वैल्यू (value) करीब 2 अरब डॉलर हो सकती है. बता दें कि बैंको की परफियोस शेयर बिक्री की व्यवस्था करने में मदद के लिए नियुक्ति करना चाहते हैं, इस काम का अंजाम कंपनी द्वारा साल की शुरुआत में की जाएगी.

Business news
Business news

बता दें कि प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस (Latest IPO News) ने साल 2019 में कंपनी में निवेश किया था. सिंतबर माह में इसने सीरीज D Funding Round में बायआउट फर्म केदारा कैपिटल से 299 मिलियन डॉलर का क्लेकशन किया. इसके पीछे कंपनी का मकसद उत्तरी अमेरिका और यूरोप में विस्तार करना है.

वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर इसमें अपने कुछ शेयर्स (Latest IPO News)  को बेच सकते हैं. हालांकि इस बारे में किसी भी प्रकार से अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, IPO के साइज और समय की पूरी जानकारी में अभी भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : OneUI 6.1 Update : सैमसंग के इन स्मार्टफोन और टैबलेट्स को मिलेगा Galaxy AI का सपोर्ट, देखें लिस्ट

Exit mobile version