राज्यसभा के 56 में 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, अब 15 सीटों के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव

Candidates were elected unopposed on 41 out of 56 seats in Rajya Sabha, now elections for 15 seats will be held on 27th February.

नई दिल्ली। इस महीने समाप्त हो रहे राज्यसभा के 56 सीटों के कार्यकाल के बाद नये राज्यसभा सांसद के लिए 41 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हो गया है। जबकि अन्य 15 सीटों पर चुनाव होनी हैं । इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।

41 सीटों पर किसे मिली सफलता ? 

मंगलवार को हुए राज्यसभा के चुनाव में 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया। जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उड़ीसा से केंद्रीय रेल मंत्री समेत अन्य 37 लोग शामिल हैं।

सांसदों में सबसे अधिक बीजेपी के

15 फरवरी को नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। लेकिन 41 सीटों पर कोई भी अन्य उम्मीदवार के मैदान में नहीं होने के कारण संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख पर सभी को विजेता घोषित कर दिया। इन 41 सीटों में सबसे अधिक बीजेपी को 20 सीटें, कांग्रेस को 6, तृणमूल कांग्रेस को 4, वाईएसआर कांग्रेसको 3, राजदको 2 , बीजेडी को 2 और एनसीपी, शिव सेना, बीआरएस और जेडी ( यू) को एक-एक सीटें मिली है। कुल 56 सीटों में 41 पर निर्विरोध जीत के बाद 15 सीटों पर चुनाव होने हैं। इन 15 सीटों में उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, और हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीटें हैं।

Exit mobile version