Cannes Film Festival 2024 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आ चुकी इस एक्ट्रेस ने लूटी सारी महफिल आप भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे!

इस वक्त फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) की धूम देखने को मिल रही है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे इस फेस्टिवल में

नई दिल्ली: इस वक्त फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) की धूम देखने को मिल रही है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे इस फेस्टिवल में अपने यूनिक स्टाइल और लुक का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बी-टाउन से पहले ही ऐश्वर्या रॉय बच्चन अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस से कान्स में चर्चा बटौर चुकी हैं, लेकिन अब उनके बाद एक इस 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा की जा रही है वो नाम है दीप्ति साधवानी का इस वक्त सोशल मीडिया पर दीप्ति साधवानी का कान्स लुक काफी सुर्खियां बटौर रहा है।

चलिए पहले जान लेते हैं आखिर ये दीप्ति साधवानी है कौन और (Cannes Film Festival 2024) क्या करती हैं। दीप्ति साधवानी एक एक्ट्रेस और एक मॉडल हैं। सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ति नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कॉमेडी शो हास्य सम्राट को होस्ट भी कर चुकी हैं। इस साल यानी 2024 में हो रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीप्ति साधवानी ने अपना डेब्यू भी किया है।

कान्स (Cannes Film Festival 2024) में अपनी कमाल की खूबसूरती और ड्रेस के चलते ये अदाकारा चर्चा में आ गई हैं। रेड कार्पेट पर ऑरेंज और यलो कलर के गाउन की वजह से दीप्ति साधवानी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है। अपने दो शानदार लुक्स को दिखाने के बाद फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में दीप्ति का तीसरा शानदार लुक देखने को मिला। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दीप्ति साधवानी ने ऑरेंज कलर की ड्रेस से शुरूआत की थी, उनका पहला ही लुक काफी चर्चा में रहा था।

ये भी पढ़ें :- भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डालते दिखे बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar

इस खूबसूरत ड्रेस में उनकी तारीफ कई मीडिया चैनल्स और न्यूज़ पेपर्स करते हुए नज़र आए थे। आपको बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिती राव हैदरी, कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला और शॉर्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर भी शिरकत करते हुए नज़र आईं।

Exit mobile version