IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- ‘पूरे टीम के साथ नहीं खेला फिर भी…’

रोहित शर्मा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. अब श्रृखंला का आखिरी और पाचंवा टेस्ट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान है, उन्होंने कहा है कि अभी तो हमने पूरे टीम के साथ नहीं खेला. इसके अलावा भी कप्तान रोहित शर्मा ने बात कही. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत मौजूदा टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में शख्स ने गर्लफ्रेंड को बाल्टी में डुबोया, फिर नाले में फेंका शव, पत्नी ने दिया साथ

‘यह एक वापसी वाली सीरीज’- रोहित शर्मा

बता दें कि धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि, ‘ मैं जब से टीम इंडिया का कप्तान बना हूं, मैने पूरी टीम के साथ नहीं खेला. यह कोई बहाना नहीं, बल्कि आपके पास जो है उसी में बेहतर काम करना चाहिए. माहौल अच्छा और आजादी के साथ खेलना चाहिेए. कुल मिलाकर ये एक वापसी वाली सीरीज है, हमने अपने उपर दबाव लेकर वापसी विपक्षी टीम को दिया है. ‘ फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने सीरीज को पहले ही जीत लिया है, अब आखिरी मैच मात्र औपचारिक है. ‘

धर्मशाला में बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मुकाबला

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जॉनी ने क्रमशः 37, 10, 25, 26, 0, 4, 38 और 30 के छोटे स्कोर बना कर आउट हुए. इन्होंने अपना टेस्ट टेब्यू साल 2012 में किया था. हालांकि उनका टेस्ट फॉर्मेट परफॉमेंश कुछ खास नहीं चल रहा था. 2022 में जब इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडम मैकुलम बने, तो बेयरस्टो को टेस्ट में लगातार मौके मिले. उन्होंने अब तक टीम के लिए 99 मैच खेले हैं, इस दौरान 36.4 की औसत से बेयरस्टो के बल्ले से 5974 रन निकले हैं. अब उनका 100वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा.

यह भी देखें- OP Rajbhar News : ओपी राजभर के मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी | BJP | CM Yogi | UP Cabinet

Exit mobile version