नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN-1 ने सभी को चिंता में डाल दिया है. एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. इसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में है. पिछले 24 घंटे को दौरान कोरोना केस की बात करें तो भारत में JN.1 के कुल 63 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसकी के साथ सक्रीय मरीजों की संख्या 4000 के पार चली गई हैं.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 4,054
कोरोना का नया सब वैरिएंट JN-1 तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है. इसके 63 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को सामने आए पूरे कोरोना केसों की बात करें तो इनकी संख्या 656 है. इसी के साथ पूरे भारत सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4054 हो गई है. एक बार फिर पैर पसार रहे नए कोरोना केसों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. वहीं भारतीय स्वास्थ्य विभाग के साथ डब्लूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है.
एक दिन पहले सामने आए थे 334 नए केस
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN-1 के बढ़ते केस ने सभी को चिंता में डाल दिया है. इससे एक दिन पहले 24 घंटे 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कुल 334 नए मामले सामने आए थे. वहीं सर्वाधिक दक्षिण भारतीय राज्य केरल से 334 नए केस सामने आए थे.
अलर्ट मोड पर सरकार
गौरलतलब है कि देश में कोरोना के नए ताजा मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया हैं. दरअसल कोविड महामारी ने पूरी दुनिया में डर का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन इसके कम मामलों ने सभी की चिंता को मिटा दिए थे. लेकिन विगत कुछ दिनों से कोरोना महामारी के ओमीक्रॉन वेरिएंट फैमिली का JN.1 के बढ़ते मामलों ने लोगों में चिंता पैदा कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सरकार चौकन्ना है.