एनकाउंटर पर बवाल: अखिलेश-आजाद ने उठाए सवाल, भाजपा बोली – ‘अपराधियों से प्यार क्यों?’

चन्द्रशेखर आजाद ने भी उठाये एनकाउंटर पर सवाल, राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश को दिया जवाब, सुल्तानपुर में हुए एक कथित अपराधी के एनकाउंटर ने सियासी गलियारों में तूफान ला दिया है। जहां विपक्षी नेता इसे 'फर्जी एनकाउंटर' बता रहे हैं, वहीं सत्ताधारी भाजपा अपने कदम का बचाव करते हुए विपक्ष पर 'अपराधी प्रेम' का आरोप लगा रही है।

Chandrashekhar Azad

Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर ‘एनकाउंटर राजनीति’ गरमा गई है। सुल्तानपुर में हुए एक कथित अपराधी के एनकाउंटर ने सियासी गलियारों में तूफान ला दिया है। जहां विपक्षी नेता इसे ‘फर्जी एनकाउंटर’ बता रहे हैं, वहीं सत्ताधारी भाजपा अपने कदम का बचाव करते हुए विपक्ष पर ‘अपराधी प्रेम’ का आरोप लगा रही है। आइए जानते हैं कि क्यों एक एनकाउंटर ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है…

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बवाल

सुल्तानपुर में “सर्राफा कारोबारी डकैती” के मामले में एक और मोड़ आ गया है। जौनपुर निवासी आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ भीम आर्मी चीफ व सांसद Chandrashekhar Azad ने भी सवाल उठाया है।

Chandrashekhar Azad की प्रतिक्रिया

Chandrashekhar Azad ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, “सुल्तानपुर में ‘सर्राफा कारोबारी डकैती’ के मामले में आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर आरोपी की माँ द्वारा उठाया गया सवाल चिंता का विषय है।” उन्होंने आगे कहा, “एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बन गया है। शासनिक हत्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 में प्राप्त ‘जीवन की आजादी’ के मौलिक अधिकार की भी हत्या है।” आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच कराने का निवेदन किया।

समाजवादी पार्टी का रुख

इस बीच, समाजवादी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी ने कहा कि वह मंगेश यादव एनकाउंटर का मामला विधानमण्डल में उठाएगी। साथ ही, मानवाधिकार आयोग और पिछड़ा वर्ग आयोग में इसकी शिकायत करेगी। सपा ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है और सरकार से मंगेश यादव के परिवार की मदद की अपील की है।

अखिलेश यादव के सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके पास। सब पकड़े गए तो सोना किसके खजाने में जमा हुआ। कहीं लुटेरे किसी के प्रतिनिधि तो नहीं, सवाल गंभीर है।”

आज गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को अर्पित करें, ये फूल जीवन से सारी परेशानियां होने लगेगी दूर!

भाजपा का पलटवार

अखिलेश यादव के इन सवालों पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “बाकी बचे अपराधी अगर अखिलेश के संपर्क में हों तो उन्हें सरेंडर करा दें वरना अपराधियों पर कठोर कार्रवाई पर फिर अखिलेश को पीड़ा होगी। अपराधी सभी अंजाम भुगतेंगे और लूट का माल भी वापस होगा।”

सपा का प्रतिनिधिमंडल

इस बीच, एमएलसी लाल बिहारी की अगुवाई में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुलतानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के घर गया था। यह दौरा एनकाउंटर के बाद किया गया था।

इस प्रकार, सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जहां विपक्षी दल सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

Exit mobile version