Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण पर हमला बोला है। इस जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण का जिक्र किया और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला 10% ईडब्ल्यूएस के रूप में हुआ है।
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद Chandrashekhar Azad आज एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला 10% ईडब्ल्यूएस के रूप में हुआ है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण लागू किया गया था, उस समय हमारी पूर्व पार्टियों ने इसका समर्थन किया था।
‘आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला EWS है’
नगीना सांसद Chandrashekhar Azad ने कहा, “एंडी ने आरक्षण को खत्म करने का हरसंभव प्रयास किया और इस पर सबसे बड़ा हमला तब हुआ जब EWS के रूप में 10% लागू किया गया। उस समय हमारी पूर्व पार्टियों ने इसका समर्थन किया था, भले ही यह आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला था। अगर हम उस दिन सड़कों पर उतरते और अपनी आवाज़ उठाते, इसका विरोध करते, तो कोई माँ किसी ऐसे व्यक्ति का पेट नहीं भरती जो आरक्षण पर दोबारा हमला करने की सोच भी सकता था।”
Chandrashekhar Azad ने सोशल मीडिया साइट X पर भी इस बारे में लिखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुजन समाज की एकता का जो विशाल जनसैलाब पूरे देश ने देखा, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि – “अधिकारों की लड़ाई के लिए निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जो ज़मीर में जीते हैं, वे खुद दौड़े चले आते हैं।”
यहां पढ़ें: MP में सेना के ट्रेनी अफसरों से मारपीट और उनकी महिला दोस्त से गैंगरेप, ये कैसी दरिंदगी
नगीना सांसद ने लिखा कि दलित समाज की एकता को तोड़ने की सरकार की कोशिश के खिलाफ हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि समाज के हर व्यक्ति को सरकार की साजिश से अवगत कराया जा सके।