Jharkhand: ईडी का शिकंजा टाईट, हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के खिलाफ पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

CM Hemant Soren Arrest

Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM Hemant Soren Arrest को जमीन घोटाले मामले में बुधवार को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था.  लेकिन इससे पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सत्तारूढ़ जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया गया है. हेमंत सोरेन की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है, जिस पर कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी.

हेमंत सोरेन का जारी हुआ वीडियो

प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा पूछताछ के संबंध में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी CM Hemant Soren Arrest से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें सोरेन ने कहा कि “ऐसे विषय पर मुझे गिरफ़्तार करने का फैसला सुनाया गया जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं, जाली कागज़ बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ़्तार किया जा रहा है…आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी,  हाल ही में एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है…अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं”.

हेमंत सोरेन अब ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गए हैं उनके वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है. 2 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी.

चंपई सोरेन का बयान आया सामने 

जेएमएम विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि  “गुरु जी हमारे आदर्श हैं,  गुरु जी के आदर्श को मानकर हम झारखंड में अस्मिता बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे, आप लोगों ने देखा है कि कैसे सालों से आदिवासियों की आवाज़ को दबाया जा रहा है.”

यह भी पढ़े : Jharkhand: CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची ED, ईडी ने चिठ्ठी लिख सरकार से मांगी सुरक्षा

भाजपा नेता प्रतुलशाह देव ने कहा-

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि ”बुरे काम का बुरा नतीजा..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यह तो होना ही था, मुख्यमंत्री भूल गए थे कि कानून सबसे ऊपर होता है. वे 40 घंटे तक गायब रहे… उसके बाद झारखंड आए पूछताछ हुई और गिरफ्तारी हो भी गई. काश उन्होंने ईमानदारी और कानून, संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की जो शपथ ली थी उसका पालन किया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता.”

Exit mobile version