‘पूरे देश में BJP की नींव हिला दूंगी’: SIR विरोधी रैली में सीएम ममता बनर्जी की खुली चेतावनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव में SIR विरोधी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को बंगाल में हमला करने की कोशिश पर पूरे देश में उसकी नींव हिला देने की खुली चेतावनी दी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए.

CM Mamata Banerjee

CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नॉर्थ 24 परगना के मतुआ बहुल बनगांव में एक SIR विरोधी रैली को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी. सीएम ममता ने दावा किया कि SIR के नाम पर बंगाल के लोगों को डराया जा रहा है और यह राजनीतिक मकसद से की गई कवायद है. उन्होंने साफ लहजे में कहा, “अगर BJP ने बंगाल में मुझ पर हमला करने की कोशिश की, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।” मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग का काम निष्पक्ष रहना है, ‘बीजेपी कमीशन’ बनना नहीं. उन्होंने मतुआ समुदाय को भरोसा दिलाया कि वे सभी असली वोटर हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर बंगाल से निकाला नहीं जाएगा.

SIR, चुनाव आयोग और CAA पर ममता का तीखा हमला

पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने बनगांव में बंगाल की सियासत में अहम माने जा रहे मतुआ समुदाय के गढ़ में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. सीएम ममता ने SIR (स्पेशल इनिशिएटिव रजिस्ट्रेशन) को लेकर बीजेपी और केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि एक एसआईआर पूरा होने में तीन साल लगते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी आपत्ति केवल इतनी है कि किसी भी वास्तविक वोटर का नाम नहीं काटा जा सकता.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह अपने दफ्तर में बैठकर वोटरों की लिस्ट फिक्स कर रही है. सीएम ममता ने चुनाव आयोग (ECI) की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ईसीआई का काम निष्पक्ष रहना है, बीजेपी कमीशन बनना नहीं. उन्होंने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी असली वोटर हैं, और अगर आप अवैध हो गए, तो 2014 में आपने जिस मोदी सरकार को वोट दिया था, वह भी अवैध हो जाएगी.

बीजेपी पर साजिश का आरोप

CM Mamata Banerjee सड़क मार्ग से नॉर्थ 24 परगना जिले के बनगांव पहुंचीं. उन्होंने बीजेपी पर साजिश कर उनके हेलीकॉप्टर की उड़ान रोकने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी नहीं चाहती थी कि वह यहां आएं. उन्होंने तल्ख लहजे में बीजेपी को बार-बार चेतावनी दी, “मेरे साथ खेलने की कोशिश मत करो. चाहे जितनी एजेंसियां लगा दो, चाहे पूरी केंद्र सरकार की ताकत लगा दो, मेरे साथ खेल नहीं पाओगे.”

CAA को धर्म के आधार पर बांटने वाला बताया

CM Mamata Banerjee ने CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी इसे मुद्दा बनाती है और धर्म के आधार पर फॉर्म बांटती है. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब आप CAA के लिए आवेदन करेंगे और खुद लिखेंगे कि आप बांग्लादेशी नागरिक हैं और अब भारतीय बनना चाहते हैं, तो इसका मतलब आपने खुद ही खुद को विदेशी साबित कर दिया. उन्होंने लोगों से अपनी समझ का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया के आधार पर अपना भविष्य तय न करने का आह्वान किया.

संविधान की दुहाई और प्रतिज्ञा

CM Mamata Banerjee ने कहा कि संविधान सभी धर्मों में सद्भाव का संदेश देता है, लेकिन बीजेपी धर्म के नाम पर अधर्म कर रही है. उन्होंने भाषा को लेकर कहा कि बंगाल में कई बोलियां हैं, लेकिन भाषा एक ही है- बांग्ला. उन्होंने कहा कि बीरभूम में उनका जन्म हुआ और उनकी मातृ भाषा बांग्ला है, बीजेपी चाहे तो उन्हें भी बांग्लादेशी कह दे. उन्होंने लोगों से नहीं डरने का आह्वान करते हुए यह प्रतिज्ञा की कि “जब तक हूं, किसी को भी यहां से निकालने नहीं दूंगी.”

“मेरे बेटे का मर्डर हुआ है, आज उसकी शादी…” आगरा सुसाइड केस में डॉक्टर पीयूष के पिता का सनसनीखेज आरोप

Exit mobile version