Bihar: सीएम नीतीश कुमार को रास नहीं आ रही पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह की लालू-तेजस्वी से नजदकियां, जल्द हो सकता है इस्तीफा!

NITISH KUMAR PHOTO

पटना। 2024 आम चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक गलियाओं में बड़ा भूचाल आने की आशंका है. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जल्द ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि ललन सिंह की राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी की नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ रही हैं, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ रास नहीं आ रही है, यही वजह है कि जल्द ही ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

ये भी पढे : WFI से संजय सिंह के निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, कहा- अलग समाज से आते हैं हम दोनों

29 दिसंबर को कार्यकारिणी बैठक में होगी चर्चा

बिहार के राजनीतिक गलियाओं में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर तेज है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम नीतीश कुमार को इस राजनेता की आरजेडी के साथ बढ़ती नजदीकियां अच्छी नहीं लग रही है. ऐसे में अगर उनको इस्तीफा होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के गठबंधन की आरजेडी+जेडीयू सरकार के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा सकता है. ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर 29 दिसंबर के दिन चर्चा हो सकती है.

पार्टी की कमान हाथों में लेना चाहते हैं नतीश कुमार

बता दें कि 29 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद बैठक होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक में इस्तीफे को लेकर फैसला लिया जाएगा. राजनीतिक गलियारों के बीच ये भी चर्चा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिहं से इसलिए भी इस्तीफा लिया जा सकता है, क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने वाले हैं. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार खुद संभालना चाहते हैं.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

Exit mobile version