दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आजादपुर बस टर्मिनल में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस आधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद प्रवीन खंडेलवाल, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और आदर्श नगर से BJP विधायक राजकुमार भाटिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM रेखा गुप्ता ने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “आज का दिन इस सरकार की मेहनत और आपके वोट की ताकत का परिणाम है। मैं आप सभी को बधाई देती हूं। यह बदलाव आपके विश्वास और समर्थन की वजह से संभव हुआ। उन्होंने पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकार सिर्फ “विज्ञापन की सरकार” थी, जिसने विकास के कामों में कोई ठोस प्रगति नहीं की। इसके विपरीत, वर्तमान सरकार विकास और काम पर जोर देती है, न कि प्रचार पर। मुख्यमंत्री ने कहा, “कई वर्षों तक दिल्ली कई समस्याओं में फंसी रही। किसी ने नहीं सुना। यह केवल विज्ञापन की सरकार थी। हमारी सरकार रोजाना राजधानी के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स को अंजाम देती है। हम प्रचार नहीं करते, हम दिल्लीवासियों के लिए नई पहल लागू करते हैं।
रेखा गुप्ता ने बस सेवाओं के तेज विस्तार को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में 1,400 नई बसें दी गई हैं, जबकि पिछली सरकार ने 11 सालों में केवल 2,000 बसें उपलब्ध कराई थीं। उन्होंने बताया, “आज हम दिल्ली को 40 नई इलेक्ट्रिक बसें और एक आधुनिक बस टर्मिनल दे रहे हैं। सिर्फ दो दिन पहले हमने 50 बसें और जारी कीं। यह पूरी व्यवस्था दिल्लीवासियों के लिए है। इसके साथ ही उन्होंने कचरा प्रबंधन और खराब सड़क बुनियादी ढांचे जैसे पुराने मुद्दों पर भी पूर्व सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने कचरे के ढेर और खराब सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दिया। जब से आप BJP को सत्ता में लाए हैं, हम दिन-रात दिल्ली की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने ANI को बताया कि नए बस टर्मिनल को यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा, “हमने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया है। इस आधुनिक टर्मिनल से 116 बसें 21 रूट्स पर चलेंगी। टर्मिनल में बैठने की सुविधा, खाने-पीने के विकल्प और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।










