
मुख्यमंत्री का दौरा क्या-क्या विशेष होगा ?

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 27 नवंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पहले जेवर में बने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jewar Airport) का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद नोएडा सेक्टर-50 में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। दौरे को देखते हुए नोएडा पुलिस ने पहले ही एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। कहना है कि दोपहर लगभग 1 बजे से 4 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहन मार्ग बदला जाएगा या रोक लगाई जा सकती है। इन मार्गों में DND/चिल्ला, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्प्रेसवे के कुछ हिस्से, सैक्टर-113 से सैक्टर-79 तक का मार्ग, सेक्टर-78 तिराहा, पार्थला राउंडअबाउट, सेक्टर-71 अंडरपास आदि शामिल हैं।
सुरक्षा प्रबंध — पुलिस तैनाती और यातायात नियंत्रण
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपनी तैनाती कर दी है, ताकि सुरक्षा और यातायात दोनों सुचारू रूप से बनें। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान जरूरी आपात सेवाओं — जैसे एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड को आवागमन की छूट होगी। पुलिस ने निवेदन किया है कि लोग यदि संभव हो, तो 1–4 बजे के बीच अपने राष्ट्रीय/निजी काम टाल दें, या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। जिन इलाकों से सामान्य रूट डायवर्ट होगा — वहाँ से निकलने वालों को भी समय पूर्व निकलने की सलाह दी गई है, ताकि ट्रैफिक जाम या देरी से बचा जा सके।
दौरे का उद्देश्य — विकास और निरीक्षण दोनों
योगी आदित्यनाथ का यह दौरा सिर्फ VIP पिकनिक या उद्घाटन समारोह तक सीमित नहीं है। जेवर हवाई अड्डा, अस्पताल परियोजनाएं, एवं अन्य विकास कार्य उनकी समीक्षा सूची में शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ये गतिविधियाँ नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।