RapidX की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को दिखानी है हरी झंडी प्रधानमंत्री. नरेंद्र मोदी देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद आ रहे हैं। वह RapidX के स्टेशनों और पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली भारत की पहली रैपिड रेल का प्रधानमंत्री मोदी नवरात्र में उद्घाटन कर सकते है. जल्द ही उद्घाटन की तारीख तय कर दी जाएगी. दिल्ली-मेरठ रीजनल RapidX रेल कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है.इसके फर्स्ट फेज का शुभारंभ इसी महीने होगा. गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. माना जा रहा है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है. कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं.
तीन दिन पहले ही की गई है तारीख तय
RapidX ट्रेन के उद्घाटन की तारीख नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने दो दिन पहले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के साथ हुई बैठक में बताई है. इसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को ट्रेन के पहले चरण के ट्रैन का निरीक्षण किया गया. गाजियाबाद डीएम व पुलिस कमिश्नर समेत कई अन्य अधिकारियों ने इस दौरान रैपिड एक्स ट्रेन में सफर करने का साथ ही उद्घाटन वाले स्टेशन व जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया है.
अधिकारियों ने स्टेशन में टिकट काउंटर, चेकिंग प्वाइंट, सामान जांचने की एक्सरे मशीन देखने के बाद पीएम मोदी के आने-जाने का रास्ता देखा. मंगलवार को भी निरीक्षण चल रहा है. इसके बाद 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निरीक्षण के लिए पहुंचने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के साहिबाबाद से दुहाई तक वाले प्राथमिक खंड को अप्रैल में आम लोगों के लिए खोलने का दावा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।