नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी यानी आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मेहमान अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : मणिपुर से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत
वर्ल्ड कप से पहले आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप होने में अब सिर्फ कुछ ही महीनों का समय बचा है. वहीं टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप से पहले अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय 20-20 श्रृखंला खेल रही है. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने का ये आखिरी मौका है. वहीं इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.
सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है भारत
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रृखंला का पहला मुकाबला जीत ली है, जबकि 14 जनवरी यानी आज दूसरा 20-20 मुकाबला खेला जाएगा. रोहित सेना इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी.
यह भी देखे- Akhilesh On Ram Mandir: अखिलेश को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अयोध्या जाने पर कही ये बात! UP News