Telangana: तेलंगाना में कांग्रेस आगे, सीएम केसीआर अपनी सीट से पिछड़े

तेलंगाना photo

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर के दिन मतदान की प्रकिया पूरी हुई. इसके चुनावी नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इस दक्षिण भारतीय राज्य से कांग्रेस आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी बीआरएस पिछड़ती हुई दिख रही है.

70 सीटों कांग्रेस आगे

बता दें कि बीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना सीएम केसीआर अपनी सीट से पिछड़ रहे हैं. दरअसल तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल से आगे चल रहे हैं. यहां पर इनकी लड़ाई बीआरएस प्रमुख केसीआर से है. राज्य में कांग्रेस सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है. पार्टी 70 सीटों पर आगे है, जबकि बीआरएस 37 पर.

यह भी पढ़े  – Election: चुनावी नतीजों के बीच स्मृति ईरानी- देश की एक गारंटी, मोदी गारंटी

तेलंगाना में त्रिकोणिय चुनाव

दश्रिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के क्रम में सबसे अंत में मतदान की प्रकिया संपन्न कराई गई. यहां पर 30 नवंबर के दिन मतदान हुआ. तेलंगान में अभी भारत राष्ट्र समिती यानी बीआरएस की सरकार है. यहां के सीएम के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर हैं. यहां पर चुनावी लड़ाई त्रिकोणिय है. तेलंगाना में बीआरएस के साथ साथ कांग्रेस और बीजेपी भी सरकार बनाने के नजदीक पहुंच सकते हैं.

यह भी देखें- Election Results LIVE: Chhattisgarh में इस बार किसकी बनेगी सरकार? देखिए सबसे बड़ा ओपिनियन |BJP

Exit mobile version