Telangana Election: तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता पर कांग्रेस ने दर्ज करवाया मुकदमा, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

के कविता PHOTO

नई दिल्ली। चुनावी राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर यानी आज कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया जारी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर के बेटी के कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई है. कांग्रेस पार्टी ने उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

मतदान के लिए पार्टी के लिए मांगा वोट- कांग्रेस

बता दें कि चुनावी राज्य तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिती यानी बीआरस नेता के कविता पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीएम केसीआर के बेटी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उन्होंने मतदान के दिन अपने पार्टी के लिए वोट मांगा है. तेलंगाना में अभी बीआरएस की सरकार है, वहीं विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस और बीजेपी हैं. यहां पर त्रिकोणीय चुनाव हैं.

यह भी पढ़े:- Infinix Hot 40i 50MP कैमरे के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत ?

सुबह 11 बजे तक 20 फिसदी से ज्यादा मतदान

चुनावी राज्य तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया कराई जा रही है. यहां पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग प्रकिया की शुरुआत हो गई थी और ये शाम 6 बजे तक चलती रहेगी. इस बार तेलंगाना चुनाव में 2290 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो राज्य में सुबह 11 बजे तक 20 फिसदी से ज्यादा की वोटिंग हो चुकी है.

3 दिसंबर के आएंगे 5 राज्यों के चुनावी नतीजे

गौरतलब है कि तेलंगाना से पहले देश के 4 राज्यों में चुनाव हो चुका है. दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रकिया पूरी हो चुकी है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे. इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में इनके नतीजे और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं.

Exit mobile version