जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर यानी शनिवार को मतदान प्रक्रिया होनी है. वहीं इसके चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ आएंगे. राजस्थान कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की सरकार है. वहीं मुख्य विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है. यहां पर दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी यहां पर चुनाव प्रचार नहीं उठा पाई है.
यहां उनका मामला नहीं चला- पायलट
राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव प्रचार होना है. अब इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी यहां पर चुनावी प्रचार उठा नहीं पाई. उन्होंने बताया कि राजस्थान का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है, यहां पर कई मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की जो रीति नीति रही उसको लोग पसंद कर रहे हैं. तमाम प्रयास के बाद भी बीजेपी यहां पर चुनाव प्रचार उठा नहीं पाई, यहां पर उनका मामला नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
सीएम चेहरे पर नहीं लड़ रही बीजेपी
बता दें कि राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने वाली है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दो तिहाई बहुमत को नकारा नहीं जा सकता. इस बार हम सभी (बीजेपी) ने तय किया है कि कहीं भी सीएम का चेहरा नहीं देंगे. जीत के बाद विधायकों से मशविरा करके मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे.
25 को मतदान, आगामी 3 को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर यानी शनिवार को मतदान होना है. राजस्थान में अभी कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की सरकार है. चुनाव के मद्देनजर चुनावी राज्य में पिछले कई दिनों से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. राजस्थान के चुनावी नतीजे सभी 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे.