Rajasthan: कांग्रेस ने जारी की विस चुनाव की पहली लिस्ट, गहलोत और पायलट को यहां से लड़ने की मिली जिम्मेदारी

गहलोत और पायलट photo

नई दिल्ली। पूरे देश में चुनावी बिगुल बच चुका है. इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसी बीच राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सीट की भी घोषणा कर दी गई है. अब ये साफ हो गया है, दोनों बड़े नेता किस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं.

इन सीटों से लड़ेंगे कांग्रेस के शीर्ष नेता

बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट को जारी कर दिया है. इसमें 33 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. प्रत्याशियों की इस सूची में सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुर विधानसभा सीट से तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट को टोंक से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विधासभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.

9 अक्टूबर को हुआ था ऐलान 

गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को देश के चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया था. 4 राज्यों में एक चरण में चुनाव और एक राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. 2024 में देश में आम चुनाव होने वाला हैं, ऐसे में इन पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का असर 2024 लोकसभा पर भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

ये हैं विधानसभा चुनाव की तारीखें

दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को चुनाव होंगे.  मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रकिया की जाएगी. वहीं सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version