शादी के लिए जल्द संपर्क करें.., सलमान खान के जन्मदिन पर ‘मैरिज ब्यूरो’ ने डाला कमाल का Ad, पोस्ट देख लोगों ने कहा..

Salman Khan Viral Newspaper Ad

Salman Khan Viral Newspaper Ad

Salman Khan Viral Newspaper Ad :  बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान (Salman Khan Viral Newspaper Ad) का 27 दिसंबर 2023 को 58वां जन्मदिन मनाया गया. इस खास मौके पर दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वालों ने शुभकामनाएं दी. यहीं नहीं कई फैंस उनसे मिलने उनके घर भी गए. लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक ऐसा Ad वायरल हो रहा है जिसको देख हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें : Best Hill Station : इस विंटर वेकेशन पहाड़ों में घूमने का है प्लान, तो भारत के ये Hill Station हैं शानदार

यह Ad मैरिज ब्यरो की तरफ से पब्लिश किया गया है. जिसपर सलमान खान ( Salman Khan Viral Newspaper Ad ) की फोटो लगाई हुई है और साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है. इस Ad को देखने के बाद से लोग इसको लेकर खूब ठहाके ले रहे हैं. इस Ad में लिखा है – सिंगल लोग जल्द से जल्द शादी के लिए संपर्क करें. जिसको देख हर किसी को हंसी आ जाएगी.

यह पोस्ट कर्नाटक के एक मैरिज ब्यूरो का बताया जा रहा है. जिसने एक अखबार के जरिए इस Ad को पब्लिश कराया है और साथ में जन्मदिन की बधाई भी दी है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – सलमान खान ( Salman Khan Viral Newspaper Ad ) के जन्मदिन के मौके पर एक कन्नड अकबार में कुछ क्रिएटिव Ad देखने को मिला. जो मंगलुरु में सुमंगला मैरिज ब्यूरो ने जारी कराया है.

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

जैसे ही यह पोस्ट लोगों की नज़रों में आया कुछ ही समय के अंदर कॉमेंट्स की भरमार हो गई. लोगों ने मजेदार कॉमेंट्स देते हुए लिखा – यह पहली बार नहीं हैं वह शाहरुख खान, ऐश्वर्या जैसे सेलेब्स के साथ कई क्रिएटिव Ad डाल चुके हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – भाई जान को अब शादी कर लेनी चाहिए…, तो वहीं अन्य ने लिखा – सलमान खान हम सिंगल लोगों के लिए मिसाल हैं….

Exit mobile version