मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा अपने परिवार के साथ वहां दर्शन के लिए पहुंचे थे। उस समय जब वो निकास द्वार से अंदर जाने लगे तो उन्हें मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। इसके बाद BJP के स्थानीय नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से और धक्का-मुक्की करने लगे। यूपी के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ दर्शन करने गए बीजेपी नेता की मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से कहा सुनी हो गई। मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को स्थानीय नेता गेट नंबर 1 से ले जाने लगे जबकि मंदिर के गेट नंबर 1 से सिर्फ बाहर आने का रास्ता है।जब केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को मंदिर के सुरक्षाकर्मी रोकने लगे तो स्थानीय भाजपा नेता उनसे उलझ गए। गेट नंबर एक से प्रवेश करने पर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने उनको रोक दिया। इसी बात को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों के बिच विवाद हो गया।
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं इस मामले में जब केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा देखिए मेरे सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है और मैं तो बांके बिहारी के दर्शन करने आता रहता हूं।साथ ही उन्होंने य़ह भी कहा,की यहां के सेवाकर्मी सहित सभी लोग मेरे अच्छे जानने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अभी यहां के विकास के लिए बहुत से कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित है।
यह भी पढ़े :- Lok Sabha Election 2024: मायावती गठबंधन के लिए तैयार, BSP ने रखी 40 सीटों की शर्त
सिक्योरिटी सुपरवाइजर का बयान
वहीं निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर धीरज ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी के लिए मैंने एंट्री गेट खुलवाया थी लेकिन वो एग्जिट गेट से अंदर आने लगे। मैंने उन्हें रोका और कहा कि सर आप इधर से आइये। यहां पर वनवे सिस्टम लागू है इसलिए आप वहां से आइये। उनके बाउंसर ने मुझे पकड़ लिया और जबरदस्ती वहां से साइड कर दिया।