Sandeep Maheshwari : मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर को कोर्ट का समन, जानिए क्या है पूरा मामला

Sandeep Maheshwari: Court summons to famous motivational speaker Sandeep Maheshwari, know what is the whole matter

नई दिल्ली। दिसंबर 2023 के अंतिम दिनों में शुरू हुए डिजिटल वॉर में अब Sandeep Maheshwari की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। यूट्यूब पर करीब 28.5M subscribers के साथ सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकरों में एक संदीप माहेश्वरी को कोर्ट ने समन जारी कर पेश होने कहा है।फरीदाबाद जिला अदालत ने मोटिवेशनल स्पीकर को मानहानि केस मामले में समन जारी किया है।

मानहानि केस में समन

विवेक बिंद्रा दायर मानहानि केस के सिलसिले में सुनवाई के दौरान फरीदाबाद जिला अदालत ने कहा कि Sandeep Maheshwari के खिलाफ प्रथम दृष्टया आपराधिक मामला बन रही। इसलिए उन्हें 2 अप्रैल, 2024 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया जाता है। कोर्ट ने मामले को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि संदीप के वीडियो की वजह से लोगों की नजर में बिंद्रा की छवि खराब हुई है। मिडीया रिपोर्ट्स की खबरों के अनुसार। बिजनेसमैन और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी पर उनके द्वारा स्कैम और फ्रॉड के आरोप लगाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए फरीदाबाद जिला अदालत ने यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी को समन जारी किया है

क्या है पूरा मामला

यह मामला बीते साल दिसंबर का है जब 11 दिसंबर को मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो उपलोड किया था जिसको लेकर कहा गया उन्होंने वीडियो में विवेक बिंद्रा पर स्कैम और फ्रॉड करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। इसके बाद 20 दिसंबर को फिर से एक और वीडियो बनाकर बिंद्रा के खिलाफ स्कैम और फ्रॉड का आरोप लगाए थे।

Sandeep Maheshwari के वीडियो में क्या है?

दरअसल Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर BIG SCAM EXPOSED नाम से उपलोड वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं। जहां उनके कुछ दर्शक उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद उनके वीडियो को सीधे तौर विवेक बिंद्रा से जोड़कर देखा जाने लगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विवेक बिंद्रा की कंपनी ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ का बिजनेस मॉडल भी कुछ इसी तरह का है। जिसके बाद संदीप माहेश्वरी के पोस्ट किए गए इन कम्युनिटी पोस्ट और विडियोज के बाद विवेक बिंद्रा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Exit mobile version