बॉक्स ऑफिस पर Crew ने भरी उड़ान, तीसरे दिन फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू (Crew) ने अब उड़ान भरनी शुरु कर दी है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Crew

नई दिल्ली: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू (Crew) ने अब उड़ान भरनी शुरु कर दी है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रू में इन तीनों ही बड़ी एक्ट्रेस की तिकड़ी धमाल मचाते हुए दिख रही है। इन तीनों ही एक्ट्रेस ने पहली बार इस फिल्म से साथ में काम किया है।

शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई क्रू (Crew) ने अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी है। ओपनिंग डे पर भी इस फिल्म को अच्छा स्टार्ट मिला था। क्रू ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की थी। यह साल 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।

अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपयों के साथ अपना खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ। दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब क्रू का रविवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

सैक्निल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म क्रू (Crew) ने तीसरे दिन यानी रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में भारत में कुल 29.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं फिल्म दुनियाभर में लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट 50 से 60  करोड़ के बीच में है।

ये भी पढ़ें :- भारतीय राजनीति में फिल्मीं सितारों के आने की शुरुआत कहां से हुई, कौन सा फिल्मीं स्टार कितनी बार मुख्यमंत्री बना जानें इस विशेष रिपोर्ट में!

क्रू का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसमें कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, शाश्वत चटर्जी और राजेश शर्मा भी हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की शैतान से क्लैश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में क्रू क्या खास कमाल दिखा पाती है।

Exit mobile version