दंगल फेम एक्ट्रेस Zaira Wasim के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये खास दुआ मांगने की…

साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

नई दिल्ली: साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दंगल में जायरा वसीम ने गीता फोगाट के बचपन का किरदार बखूबी निभाया था। फिल्म के हिट होने के बाद इस किरदार की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन अब जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक दुख भरी ख़बर शेयर कर अपने सभी फैंस को भावुक कर दिया है।

इस वक्त जायरा वसीम (Zaira Wasim) को बहुत बड़े दुख से गुजरना पड़ रहा है। जायरा के पिता का निधन हो गया है। अपने दिवंगत पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए जायरा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, इस वक्त मेरी आंखें नम हैं और दिल बहुत दुखी है। मेरे पिता जाहिद वसीम का इंतकाल हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखिएगा और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को सुकून बख्श ने, उन्हें कष्ट से बचाने और उनका आगे का सफर आसान करने की दुआ कीजिएगा।

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद जायरा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को नेशनल अवॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्हें नहीं पता था कि ये अवॉर्ड कितना बड़ा है। उन्होंने अपने पिता को दो घंटे तक बैठाया और इस पुरस्कार के बारे में समझाया। जब जायरा को पुरस्कार मिला तो उनके माता-पिता भी मौजूद थे और उन्हें अपने माता-पिता के सामने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बहुत गर्व हुआ था।

दंगल के अलावा जायरा (Zaira Wasim) आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार में भी नज़र आई थीं। जायरा ने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक में भी काम किया थाष महज 16 साल की उम्र में जायरा वसीम ने दंगल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़ें :- तलाक की ख़बरों के बीच Divya Agarwal ने पोस्ट शेयर कर, बताई तस्वीरें डिलीट करने की वजह

इस बीच फिलहाल जायरा वसीम फिल्मी दुनिया से दूर हैं। साल 2019 में इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था, उनका एक्टिंग करियर, उनके धर्म और विश्वास के आड़े आ रहा है।

Exit mobile version