Dangal Girl Death News : फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट ने दुनिया को किया अलविदा, दवाई के रिएक्शन से हुई मौत

Dangal Girl Death News

Dangal Girl Death News : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल‘ में बबीता फोगाट (Dangal Girl Death) के बचपन का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. इस खबर के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम सा छा गया है. सुहानी महज 19 साल की थीं. उनके पूरे शरीर में लिक्विड जमा हो गया था.

जानकारी के मुताबिक सुहानी की कुछ समय पहले एकसीडेंट हो गया था. जिससे उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं ली थी. उससे उन्हें रिएक्शन हो गया. रिएक्शन के कारण उनके शरीर में लिक्विड जमा हो गया. सुहानी कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं.

फरीदाबाद में होगा अंतिम संस्कार

Dangal Girl Death News
Dangal Girl Death News

सुहानी भटनागर हरियाणा के फरीदाबाद (Dangal Girl Death) में रहती थीं. उनके पूरे शरीर में लिक्विड यानी पानी जमा होने लगा. जिस कारण से महज 19 साल की उम्र में उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुकाबिक सुहानी का फरीदाबाद के अजरौंदा शमशान घाट में अंतिम संस्कार आज यानी शनिवार को किया जाएगा.

फिल्म में सुहानी ने जीता लोगों का दिल

सुहानी भटनागर ने फिल्म ‘दंगल’ में बबीत फोगाट (Dangal Girl Death) के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने ‘बापू सेहत के लिए हानिकारक’ में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि सुहानी का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी. वह हमेशा लोगों के बीच इस गीत के माध्यम से रहेंगीं.

ये भी पढ़ें : Ranbir Kapoor Success Tips : रणबीर कपूर ने मुकेश अंबानी को बताया अपने जीवन की प्रेरणा, कहा – एक अच्छा इंसान….

Exit mobile version