महाराष्ट्र में विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आज, जानिए फैसले से पहले क्यों हो रहा विवाद

Decision on commission of MLAs in Maharashtra today, know why there is controversy before the decisionमहाराष्ट्र में विधायकों की आयोग्ता पर फैसला आज, जानिए फैसले से पहले क्यों हो रहा विवाद

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और 16 अन्य महाराष्ट्र में विधायकों  की अयोग्यता पर आज विधानसभा में फैसला सुनाएगी। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों की सुनवाई पूरी कर ली है जिसके बाद आज वो विधायकों के अयोग्यता और योग्यता पर फैसला सुनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई के विधानसभा अध्यक्ष को 10 दिन का समय दिया था। लेकिन शीतकालीन सत्र के चलते उन्होंने कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट द्वारा उन्हे 10 जनवरी का समय दिया गया। नार्वेकर आज शाम 4 बजे अपन फैसला सुनाएंगे।

महाराष्ट्र में विधायकों की मुलाकात पर कटाक्ष

उधर फैसले से पहले विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर और मुख्यमंत्री शिंदे की मुलाकात पर राज्य में बवाल शुरू हो गया। सिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए  मुलाकात पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई न्यायाधीश आरोपी से मिलेगा तो न्याया की क्या ही उम्मीद किया जा  सकता हैं। ठाकरे ने कहा कि नार्वेकर की शिंदे से मुलाकात न्यायाधीश की अपराधी से मुलाकात की तरह है। इसके वावजूद भी हम फैसले के इंतजार में है जो तय करेगा कि देश में लोकतंत्र है या नहीं।

ये भी पढ़िए;  महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद सीटों पर आपसी सहमति, जाने कौन कितने सीटों पर लड़ेगा

नार्वेकर का पलटवार

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के मुलाकात को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा कि जब किसी मामले की सुनवाई हो रहा हो और न्यायाधीश उस व्यक्ति से मिलता है जिसके खिलाफ सुनवाई हो रही है, तो संदेह पैदा होता है। हालांकि आरोपों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने ठाकरे और पवार के बयानों पर कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप किसी मामले की सुनवाई करते समय कोई  अन्य महत्वपूर्ण काम नहीं कर सकते।

Exit mobile version