नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को गेंदबाजी का न्योता दिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड पर 156 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया. इस छोटे लक्ष्य को श्रीलंका की टीम 25.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
निसांका और कुशल ने जड़ा अर्धशतक
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका की तरफ से पाथुम निशांका और कुशल परेरा उतरे थे. निशांका ने 83 गेंदों पर 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं परेरा और तीसरे नंबर उतरे कुशल मेंडिस क्रमशः 4 और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चौथे नंबर पर सदीरा ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. अंग्रेजों की तरफ से डेविड विले को 2 सफलता प्राप्त हुई.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
156 रनों पर आल आउट हुई इंग्लैंड
वर्ल्ड कप का 25वां मुकाबला चेन्नई के एम चिदबंरम स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया और अंग्रेज 33.2 ओवर की ही बल्लेबाजी कर सके. पूरी इंग्लिश टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए.