Delhi: राजधानी की Delhi Police ने बताया कि Dwarka (बिंदापुर इलाके) में लूट की एक शर्मनाक वारदात का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में तीन सगे भाई-बहन हैं, जिन्होंने बुज़ुर्ग महिला से सोने के गहने छीनने का पूरा षड्यंत्र रचा था। पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर की दोपहर को PCR कॉल मिली थी जिसमें बताया गया था कि दो महिलाएं और दो पुरुष जबरन एक घर में घुस गए हैं और घर में अकेली 86 वर्षीय महिला से सोने की चूड़ियाँ, झुमके तथा अंगूठी छीनकर भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के 150 से ज़्यादा CCTV फुटेज खंगाले। तकनीकी निगरानी व स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपियों को उनके घर उत्तम नगर के नंदा राम पार्क से ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान महिला से लूटे गए सभी गहने बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले “कमरा किराए पर है” लिखा बोर्ड देख मौके की तलाश की थी। फिर दोनों बहनें किराए के नाम पर घर में आईं, और समझा कि बुज़ुर्ग महिला दिन में अकेली रहती है। इसके बाद उन्होंने अपना अपराध किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अंजलि, 20 वर्षीय रंजू, 19 वर्षीय रतन मेहतो जो तीनों भाई-बहन हैं और 27 वर्षीय राजू कुमार (रतन का मित्र) के रूप में हुई है।
इस मामले में आरोपियों पर लूट और “साझा इरादे” (common intention) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से मिली गहने बरामदगी उनके खिलाफ मजबूत सबूत हैं, और आगे उनकी गिरोह गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपना कीमती सामान खुलकर न रखें, और किसी अनजान व्यक्ति को बिना चेक किए घर में न आने दें खासकर अगर वह किराए के मकान देखने या किराए पर कमरे संबंधी बातचीत के बहाने आए हों।







