दिल्ली धमाके का धागा सहारनपुर तक! शाहीन की ‘स्पेशल-26 बी टीम’ बेनक़ाब, देवबंद मॉड्यूल पर जांच एजेंसियों का शिकंजा

लालकिले के पास हुए दिल्ली धमाके ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। जांच में अब वेस्ट यूपी का सहारनपुर और देवबंद केन्द्र में आ गए हैं, जबकि शाहीन की संदिग्ध ‘बी टीम’ पर एजेंसियों की नज़र गढ़ गई है।

Delhi blast

Delhi blast Saharanpur terror link: दिल्ली धमाके की जांच अब तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही है। एनआईए के अलावा अन्य एजेंसियां भी अलग-अलग एंगल पर आतंक की कड़ियों को जोड़कर उसकी तह तक जा रही हैं। जहां एटीएस की रडार पर शाहीन की वो ‘बी’ टीम आ गई है, जिसको शाहीन स्पेशल 26 की तर्ज पर संचालित कर रही थी, तो वहीं धमाके की जांच का केन्द्र यूपी का सहारनपुर जिला बन गया है। दरअसल पूर्व में सहारनपुर का देवबंद आतंकी संगठनों का स्लीपिंग मॉड्यूल बनता रहा है।

दिल्ली में लालकिले के पास हुए Delhi धमाके ने सहारनपुर की सलाहियत को तार-तार कर दिया। आतंक से जुड़े तारों ने सहारनपुर के सुकून को नुकसान पहुंचा दिया। देवबंद के आतंकी कनेक्शन ने मुस्लिम इदारों पर सवाल खड़े कर दिए, तो वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि एटीएस की रडार पर डॉ. शाहीन उर्फ मैडम सर्जन की बी टीम भी आ गई। दरअसल धमाके के बाद हो रही जांच में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। चर्चा ये भी है कि Delhi जांच एजेंसियां शाहीन को रिमांड पर लेकर लखनऊ और कानपुर आ सकती हैं, जबकि डॉ. अदील को सहारनपुर लाया जा सकता है।

दिल्ली ब्लास्ट का असर: आगरा में कश्मीरी युवकों का पुलिस सत्यापन, डॉ. परवेज के कनेक्शन की भी जांच

लेकिन यहां सबसे पहले जिक्र करते हैं शाहीन की बी टीम का। सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी ये है कि शाहीन ने आतंक की साजिश को रचा और देश को आतंक से दहलाने के लिए स्पेशल-26 की तर्ज पर 5-5 लोगों की टीम बनाई और हर टीम पर एचओडी को कोडवर्ड दिया गया। यानी 5-5 लोगों की टीम पर एक टीम लीडर बनाया गया। शाहीन ने कानपुर, लखनऊ और सहारनपुर में एचओडी बनाए, जबकि दो शहरों पर और एचओडी बनने थे, जिसके लिए जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार वो दो शहर कौन से थे।

माना जा रहा है कि शाहीन ये टीम इसलिए बनाई थी कि अगर कोई एक टीम जांच एजेंसियों की रडार पर आ भी जाती तो फिर अन्य टीम सेफ ज़ोन में रहती। उधर आतंक का नया अड्डा बने सहारनपुर पर भी जांच एजेंसियों का फोकस बढ़ गया है। पिछले दिनों से जांच एजेंसियां सहारनपुर में डेरा डाले हुए हैं और डॉ. अदील के ठिकानों से लेकर हर उस जगह को खंगाला जा रहा है, जिससे अदील का ताल्लुक रहा। याद रहे कि सहारनपुर का देवबंद आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल का केन्द्र रहा है।

दरअसल पूर्व में पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों से संचालित आतंकी गतिविधियों को देखते हुए और हाल ही में Delhi धमाके के तार वेस्ट यूपी से जुड़ने के बाद जांच एजेंसियों की रडार पर ना केवल सहारनपुर और देवबंद आए बल्कि वो इलाके भी आ गए जहां-जहां से डॉक्टर के टेरर मॉड्यूल का कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है।

Exit mobile version