Delhi: शराब घोटाले मामले में सातवां समन भेजने के बावजूद ईडी के सामने पेश नही हुए सीएम केजरिवाल

Delhi CM Kejriwal did not appear in ED office

Delhi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने ईडी के सातवें समन पर कहा कि सोमवार को (Delhi) मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के ऑफिस नहीं जाएंगे। क्योंकि अभी मामला कोर्ट में लंबित है। जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होगी।

आप ने आगे कहा कि रोज समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। हम इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए।

22 फरवरी को ईडी ने भेजा था 7वां समन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते 22 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने सातवां समन जारी किया था और सोमवार यानी की 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। अब तक मुख्यमंत्री को सात समन जारी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल संग शामिल हुए अखिलेश, इस दौरान प्रियंका भी रहीं मौजूद..

इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी किया गया था और 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन केजरीवाल उस समन पर भी पेश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि अभी केस कोर्ट में चल रहा है। इसलिए कोर्ट के फैसले का ईडी को इंतजार करना चाहिए।

बजट सत्र के बाद पेश होंगे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 17 फरवरी को अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया था कि वह दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र के खतम होने के बाद मार्च में शारीरिक रूप से अदालत में  पेश होंगे।

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: मथुरा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

 

Exit mobile version