Delhi Liquor Policy Scam: हाईकोर्ट से नहीं मिली Manish Sisodia को राहत, 13 मई तक टली जमानत याचिका…

Delhi Liquor Policy Scam: Manish Sisodia Bail Plea

Manish Sisodia Case: शराब नीति घोटाले के (Delhi Excise Policy Case) मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अब इस मामले में सुनवाई 13 मई तक टल गई है। इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी।

सुनवाई के दौरान ED और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ चार दिन का समय दिया। हालांकि, मनीष सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने इस मांग का विरोध किया। जैन ने कहा कि सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं और ED ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया था कि मुकदमा 6 महीने में पूरा हो जाएगा।

15 मई तक बढ़ी Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें : अभी तिहाड़ जेल में ही रहेगा Arvind Kejriwal का बिस्तर, 9 मई को मामले में होगी अगली सुनवाई… 

Exit mobile version